Ashes 2023: मोईन अली के सिलेक्शन पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, बताई बड़ी वजह
Moeen Ali
Ashes 2023: एशेज सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड में मोईन अली के सलेक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने सवाल उठाए हैं। मोईन अली की टीम में वापसी के फैसले को उन्होंने गलत बताया। इसके पीछे की वजह भी चैपल ने बताई है।
इयान चैपल कहते हैं कि फिंगर स्पिनर पारी को कंट्रोल करते हैं और विकेट भी निकालकर देते हैं, लेकिन मोईन अली के पास इस तरह की स्किल नहीं है। इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि मोईन अली के आने से टीम मजबूत होगी और वो एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
दूसरे प्लेयर की तरफ नहीं गया इंग्लैंड
स्पोर्ट्स क्रीडा में छपी खबर के अनुसार, इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा "इंग्लैंड की सबसे बड़ी गलती ये रही कि वो किसी दूसरे प्लेयर की तरफ नहीं गए और मोईन अली को वापस लेकर आए।
मोईन अली के पास पारी को कंट्रोल करने की कला नहीं
इयान चैपल ने आगे कहा कि 'इंग्लैंड की दिक्कत ये है कि वो एक खास किस्म का गेंदबाज चाहते हैं और रेहान अहमद उस क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठते हैं। सेलेक्शन करने का ये तरीका नहीं होता है। वे एक ऐसा फिंगर स्पिनर चाहते हैं जो उन्हें वो कंट्रोल दे सके लेकिन मोईन अली कभी ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनके पास वो स्किल ही नहीं है।'
पहले टेस्ट में कैसा रहा मोईन अली का प्रदर्शन
आपको बता दें कि मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। हालांकि अब मोईन अली ने एक बार फिर एशेज सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। पहले मुकाबले में अली ने कुल 33 ओवर डाले जिसमें 147 रन दिए और इस दौरान दो विकेट चटकाए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.