FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शनिवार देर रात को अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मैच खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेक्सिको को 2-0 से मात दे दी। अर्जेंटीना की जीत में टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैच का पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसी के साथ मेसी ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
औरपढ़िए - कतर में आया तूफान…कनाडा के फुटबॉलर ने सिर से दागा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल, देखें वीडियो
पहले हाफ में नहीं हुआ गोल.. फिर मेसी ने किया चमत्कार
दरअसल साउदी अरब से पहला मैच हारने के बाद अर्जेंटीना के लिए ये मैच जितना बेहद जरूरी था। इस मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन कोई भी गोल नहीं हुआ जिसके बाद एक बार फिर से उलटफेर की आशंका जागने लगी लेकिन टीम को इस परिस्थिति से निकालने का काम कप्तान लियोनल मेसी ने किया। 64वें मिनट में मेसी ने एक शानदार स्कूप मारा जिसने सामने खड़े मेक्सिको के तीन खिलाड़ियों और यहां तक की गोलकीपर को भी मात दे दी और बॉल सीधे गोलपोस्ट के अंदर चली गई।
मेसी यहीं नहीं रुके उन्होंने युवा खिलाड़ी एंजो फर्नांडीज को सही समय पर पास किया और युवा फर्नांडीज यह मौका नहीं चूके। मैच के 87वें मिनट में गोल कर उन्होंने अर्जेंटीना की बढ़त दो 2-0 कर दिया, जो कि निर्णायक साबित हुई। वहीं 64वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मेसी ने अर्जेंटीना के लेजेंड मेराडोना के फीफा वर्ल्ड कप में किए गए गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेसी के अब तक खेले गए सभी फीफा वर्ल्ड कप में 8 गोल हो गए हैं। जो कि मेराडोना के बराबर है। अगर मेसी अगले मैच में कोई गोल करते हैं तो वे मेराडोना को पीछे छोड़कर अर्जेंटीना की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें