TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: ‘मैजिशियन मेसी…’ अकेले गेंद लेकर क्रोएशिया के गोलपोस्ट में घुस गए, इसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया। इस मैच में जूलियन अल्वारेज ने दो और मेसी ने एक गोल किए। मेसी एक बार फिर से फुटबॉल की पिच पर जादू कर […]

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया। इस मैच में जूलियन अल्वारेज ने दो और मेसी ने एक गोल किए। मेसी एक बार फिर से फुटबॉल की पिच पर जादू कर के दिखाया। अपने कला से सबका दिल जीता और एक बार फिर से अपने देश को फाइनल में पहुंचा दिया।

मेसी मैजिक

मैच के 68वें मिनट में लियोनल मेसी हाफ-वे लाइन से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशिया के पेनल्टी बॉक्स की ओर ले गए। मेसी ने राइट कॉर्नर से पेनल्टी बॉक्स के अंदर साथी प्लेयर अल्वारेज को पास दिया। मेसी के पास पर अल्वारेज ने गोल दाग दिया। पढ़ने में ये जितना आसान लग रहा है, दरअसल ये इतान आसान था नहीं। जब मेसी सेंटर से गेंद को लेकर आगे बढ़ने लगे तब उनके पिछे क्रोएशिया की ओर से सेंटर बैक से Gvardiol आए और मेसी का पीछा शुरू किया।
और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने गोली की रफ्तार से दागा गोल, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स, देखें वीडियो

ड्रिबलिंग किंग का कमाल

लेकिन मेसी ने अपनी ड्रिबलिंग से उन्हें छकाया और क्रोएशिया के गोल पोस्ट के राइट साइ़ड तक गेंद ले गए और फिर मौका देखते ही बॉल सीधा Julian Alvarez की ओर डाल दी और उन्होंने कोई गलती नहीं की। बॉल सीधा क्रोएशिया के गोलपोस्ट में डाल दी। रविवार को फ्रांस या मोरक्को को हराकर अर्जेंटीना अगर विश्व कप जीत लेता है तो मेसी का नाम पेले और डिएगो माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। दूसरा सेमीफाइनल आज फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। बता दें कि मेसी के नाम सात बलोन डिओर, छह यूरोपीयन गोल्डन बूट और किसी क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल बार्सिलोना के लिए 672 करने का रिकॉर्ड है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: