नई दिल्ली: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की दीवानगी दुनियाभर के फैंस पर सिर चढ़कर बोलती है। एक ऐसा ही नजारा कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नजर आया। अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले शनिवार को मेसी जैसे ही स्टेडियम पहुंचे, उनसे मिलने कई नन्हे फैंस भी पहुंच गए। इधर बच्चे अपने फेवरेट फुटबॉलर्स के इंतजार में खड़े थे, दूसरी ओर अर्जेंटीना की टीम ने एंट्री ली।
औरपढ़िए– क्रोएशिया के 4 गोल पर भारी पड़ा कनाडा के फुटबॉलर का गोल, रच दिया इतिहास
मेसी से मिलकर खुशी से उछलने लगा बच्चा
जैसे ही मेसी गेट पर पहुंचे, उनसे हाथ मिलाने एक बच्चा करीब पहुंच गया। जैसे ही मेसी ने उस बच्चे के हाथ पर फाई दिया वह इस मोमेंट से इतना खुश हो गया कि बार-बार उछलने लगा। इस बच्चे को यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि आज उसके फेवरेट फुटबॉलर ने उसे छुआ है। वह खुशी से फूला नहीं समाया और पास खड़ी बच्ची को इसके बारे में चीख-चीखकर बताने लगा। स्टार फुटबॉलर और फैन का ये मोमेंट फुटबॉल के गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।
बहरहाल, अर्जेंटीना की बात की जाए तो ग्रुप सी में शामिल ये टीम पहले मुकाबले में सऊदी अरेबिया से हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। इस ग्रुप में पोलैंड सबसे ऊपर है। उसके पास 2 मैच के बाद 4 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज सऊदी अरेबिया के 2 मैचों में 3 पॉइंट हैं। मैक्सिको के एक मुकाबले में ड्रॉ के बाद 1 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। अर्जेंटीना के एक मुकाबले में हार के बाद 0 अंक हैं। अब यदि अर्जेंटीना को इस मुकाबले में आगे बढ़ना है तो मैक्सिको को शिकस्त देनी होगी।
औरपढ़िए–FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंअभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें