ENG vs NZ: Ollie Pope ने फिर दिखाया जलवा, एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video
Ollie Pope great catch
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार पलटवार किया है। कीवी बल्लेबाजों ने फॉलोआन खेलते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का टारगेट दिया है। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप अपनी फील्डिंग से छाए हुए हैं। उन्होंने पहली पारी में डेरेल मिशेल का शानदार कैच पकड़ा था, जबकि दूरी पारी में भी उन्होंने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा है।
ओली पोप ने पकड़ा शानदार कैच
दूसरी पारी में फॉलोआन खेलते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार पलटवार किया। ओपनर डेविन कॉनवे ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल से निकालना शुरू कर दिया। लेकिन 61 रनों के स्कोर पर वह जेक लीज की गेंद पर गच्चा खा गए, गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधी ओली पोप की तरफ बढ़ी, जहां से पहले से तैयार पोप ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। इस तरह कॉनवे की पारी यही रुक गई।
और पढ़िए - जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, IPL फैंस को झटका, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
मैच में फील्डिंग से छाए हैं पोप
वहीं इससे पहले पहली पारी में भी ओली पॉप ने डेरेल मिशेल का एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि गेंद पिच पर कहा गिरेगी, ऐसे में पोप ने डाइव लगाकर यह कैच लपका था, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऐसे में इस मैच में इंग्लिश प्लेयर ओली पोप अपनी फील्डिंग से छाए हुए हैं।
और पढ़िए - वर्ल्ड कप में जीत की 2 बार हैट्रिक…ऑस्ट्रेलिया टीम ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड…
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 210 रन
दूसरे टेस्ट में अब इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की जरुरत है। जबकि कल का खेल बाकि है। इंग्लैंड का 48 रन पर एक विकेट गिर चुका है। फिलहाल बेन डकेत 23 और ओली पोप 1 रन बनाकर क्रीच पर जमे हुए हैं। ऐसे में पोप की टीम उनसे यही उम्मीद कर रही होगी कि फील्डिंग की तरह अब वह बॉलिंग में भी अपना जलवा दिखाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.