ENG vs NZ: Moeen Ali ने छोड़ा लड्डू कैच तो गुस्से से लाल हो गया गेंदबाज…देखें फिर हुआ
ENG vs NZ Moeen Ali drops a simple catch
ENG vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 180 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के तूफानी अर्धशतक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा कर रही है। 16 ओवर खत्म होने तक उसने 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। अब 23 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ‘हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं’ भारत के खिलाफ मैच से पहले शाकिब-अल-हसन का अजीब बयान
मोईन अली ने छोड़ दिया आसान कैच
इंग्लैड के लिए 10 वां ओवर लेकर आए आदिल रशीद ने इनफॉर्म बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को फंसा लिया था, लेकिन मोईन अली ने आसान सा कैच छोड़ दिया। बल्लेबाज ने गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन इनसाइड ऐज लगने के बाद गेंद गली की दिशा में ऊपर चली गई। जहां मोईन अली ने खड़े थे। उन्होंने कैच लपका केकिन बॉल छिटक गई।
आदिल रशीद गुस्से से लाल हुए
जैसे ही कैच छूटा तो गेंदबाज आदिल रशीद गुस्से से लाल हो गए, उनका रिएक्शन देखने लायक था।जिस समय ग्लेन फिलिप्स का कैच छूठा उस वक्त वह 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 25 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
अभी पढ़ें – ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया…बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड…फिलिप्स की पारी बेकार
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.