TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ENG vs IRE: इस क्रिकेटर के डेब्यू से मालामाल हुआ शख्स, 14 साल बाद मिलेंगे 51 लाख से ज्यादा रुपये

नई दिल्ली: किसी भी क्रिकेटर के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले। इंग्लैंड के 25 साल के क्रिकेटर जोश टंग का ये सपना गुरुवार को पूरा हुआ। टंग ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। हालांकि उनके डेब्यू से […]

ENG vs IRE Josh Tongue
नई दिल्ली: किसी भी क्रिकेटर के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले। इंग्लैंड के 25 साल के क्रिकेटर जोश टंग का ये सपना गुरुवार को पूरा हुआ। टंग ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। हालांकि उनके डेब्यू से उनका एक रिश्तेदार मालामाल हो गया। उन्हें 51 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे।

पर्ची को अलमारी में संभालकर रखा था

दरअसल, क्रिकेटर के रिश्तेदार टिम पाइपर ने 14 साल पहले शर्त लगाई थी कि जोश टंग एक दिन इंग्लैंड के लिए खेलेंगे। जब तेज गेंदबाज गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेगा तो वह 50,000 पाउंड (63,000 डॉलर) की बेट जीत गए। टिम पाइपर ने टंग का खेल तब देखा था जब वह सिर्फ 11 साल के थे। उन्होंने उसने 500-1 के अंतर पर 100 पाउंड की शर्त रखी थी कि वह भविष्य में इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेलेगा। पाइपर ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया, "मैंने सालों से इस पर्ची को अलमारी में संभालकर रखा था।"

टंग उस समय एक स्पिनर थे

पाइपर ने कहा- मैंने मन ही मन सोचा इसकी कीमत 100 पाउंड होना चाहिए। अगर मुझे पैसा नहीं मिलता तब भी वह हमें गौरवान्वित करते। टेस्ट टीम में आने के लिए यह उनके लिए एक बोनस है। पाइपर के क्लब टीम के साथी फिल के बेटे टंग उस समय एक स्पिनर थे। पाइपर ने कहा- छोटा बच्चा लेग स्पिन, गुगली और शीर्ष स्पिन गेंदबाजी करता था। यह शेन वार्न की तरह था। 25 साल के टंग ने वोर्सेस्टरशायर अकादमी में जाने के बाद तेज गेंदबाजी की ओर रुख किया। पाइपर ने कहा कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 162 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज पर नजर रखते थे।


Topics: