ENG vs AUS: ‘हम वनडे स्टाइल में चेज करेंगे’, हेंडिग्ले टेस्ट को लेकर इग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज ने किया बड़ा दावा
Stuart Broad
ENG vs AUS: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है। इंग्लैंड की टीम 251 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। चौथे दिन का खेल शुरू सोने से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बैजबॉल का सपोर्ट करते हुए कहा कि चौथे दिन इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को 50 ओवर के मैच की तरह हासिल करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टारगेट सेट किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बना लिया था। चौथे दिन की शुरुआत में ही इग्लैंड को 2 बड़े झटके लग चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने बेन डकेत और मोईन अली को पवेलियन भेज दिया है। चौथे दिन के पहले सेशलन का खेल चल रहा है।
हेंडिग्ले का हाल
चौथे दिन का पहला सेशन जारी है, जिसमें इंग्लैंड ने 16 ओवर का खेल होने तक 2 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जैक क्राली 30 जबकि जो रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को यहां से 181 रनों की दरकार है। यह मुकाबला रोचक हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 237 रन बनाए। फिर ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बनाकर मेजबान टीम को 251 रनों का टारगेट दिया है।
एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
पांच मैचों की एशेज सीजी के शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है। तीसरा मुकाबला जारी है। जिसे इंग्लैंड हर हाल में जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिा ने पहला मैच 2 विकेट जबकि लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 43 रनों से अपने नाम किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.