Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

EMERGING ASIA CUP 2023: शाहनवाज दहानी का घातक स्पैल, शानदार इनस्विंगर से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने अपनी घातक गेंदबाजी से दंग कर दिया है। शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप में नेपाल ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ए की ओर से गेंदबाजी करने आए दहानी ने अपने शानदार स्पैल से नेपाल की कमर तोड़ डाली। दहानी ने 10 ओवर में 38 […]

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने अपनी घातक गेंदबाजी से दंग कर दिया है। शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप में नेपाल ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ए की ओर से गेंदबाजी करने आए दहानी ने अपने शानदार स्पैल से नेपाल की कमर तोड़ डाली। दहानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। दूसरी ओर मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। दहानी ने इस दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी से नेपाल के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर डालीं।

कुशल भुर्तेल को मारा बोल्ड 

दहानी ने आते ही कहर बरपाया और अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर कुशल भुर्तेल को बोल्ड मार दिया। ये गेंद इतनी घातक थी कि टप्पा पड़ते ही अंदर घुसी और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई। भुर्तेल महज 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दहानी ने आसिफ शेख को 12, अर्जुन सउद को 17, पवन सर्राफ को 1 और सोम्पाल कामी को 75 रन पर पवेलियन भेजा। दहानी और वसीम की शानदार गेंदबाजी के चलते नेपाल की टीम 37 ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ए की टीम ने 32.5 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर ने 51 और कामरान गुलाम ने 31 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.