Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीम, जानें कब होगा खिताबी मुकाबला
Duleep Trophy 2023: घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2023 में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच ड्रॉ पर खत्म हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। पुजारा और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारों से सजी इस टीम का मैच अब फाइनल में साउथ जोन से होगा। मैच का आयोजन 12 जुलाई 2023 से किया जाएगा।
ऐसे जीती वेस्ट जोन की टीम
बैंगलुरू में खेले जा रहे मैच में सेंट्रल जोन को आखिरी दिन जीत के लिए 390 रनों की दरकार थी। इसका पीछा करते हुए टीम ने 128 पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में वेस्ट जोन को जीत के लिए सिर्फ 6 ही विकेट लेने थे हालांकि अचानक बारिश आ गई और मैच नहीं हो पाया। लेकिन नियमों के मुताबिक पहली पारी में वेस्ट जोन ने 92 रनों की बढ़त बनाई थी इसीलिए मैच ड्रॉ होने के बावजूद टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई।
मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक, साउथ जोन ने ऐसे दर्ज की जीत
वहीं दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो इसमें साउथ जोन और नॉर्थ जोन की टीमें आमने सामने थी। नॉर्थ जोन ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 198 रन बनाए थे।इसके जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे।
नॉर्थ जोन को पहली पारी के आधार पर 3 रनों की मामूली बढ़त मिली थी।नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 211 रन ही बनाए। इसके बाद साउथ जोन को इस मुकाबले को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.