नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोचमांच मैच में 5 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे। इस आलराउंडर खिलाड़ी ने 3 विकेट लेने के साथ 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया। जैसे ही हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।
अभीपढ़ें– हार्दिक का पाकिस्तान को कंपाने वाला बयान, कहा-आखिरी ओवर 10 फिल्डर भी बाहर होते तो भी...
शानदार बल्लेबाजी के सम्मान में DK से झुकाया अपना सिर
दरअसल, जब पांड्या के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दिनेश कार्तिक ने हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी के सम्मान में अपना सिर झुका दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग डीके की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
दिनेश कार्तिक रह गए हैरान
मैच के अंतिम ओवर में विनिंग सिक्स से पहले हार्दिक ने जब तीसरी गेंद डॉट खेली थी तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्तिक से भरोसा रखने को कहा था। इसके बाद अगली ही गेंद पर जब उन्होंने मैच खत्म किया तो कार्तिक भी हैरान रह गए थे। डीके के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए और कहा कि दिनेश कार्तिक एक क्लास खिलाड़ी के साथ शानदार इंसान भी हैं।
आखिरी ओवर का पूरा हाल
मैच में आखिरी ओवर रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी। मोहम्मद नवाज पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा 35 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को सौंप दी। हार्दिक ने नवाज की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का लगाया और टीम को जीत दिलाई।
अभीपढ़ें– Ind vs Pak: महामुकाबले में हार सकती थी टीम इंडिया, बीच मैच में रोहित ने खेला ये मास्टर स्ट्रोक और मिल गई जीत....
मैच का हाल
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें