बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे डेविड वॉर्नर Image Credit: Social Media
David Warner helicopter entry: ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अब वनडे और टेस्ट सीरीज से संन्यास ले लिया है। वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। अब डेविड वॉर्नर फैंस को टी20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। अब डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में एंट्री की हैं। वहीं अब डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है।
चोपर से मैदान पहुंचे डेविड वॉर्नर
बिग बैश लीग में थंडर और सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर में बैठकर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर अपने भाई की शादी से सीधा क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे थे। जिसके बाद डेविड वॉर्नर का हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई वॉर्नर के इस वीडीयो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर सिड़नी थंडर के लिए खेला करते हैं।
टूर्नामेंट में सिड़नी थंडर की हालत खराब
फिलहाल बिग बैश लीग में सिड़नी थंडर की हालत बेहद खराब दिख रही है। अभी तक टूर्नामेंट में सिड़नी की टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने महज 2 मैच ही जीते हैं। यहां सिड़नी थंडर के लिए प्ले-ऑफ की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- रिंकू सिंह ने खोला राज, बताया उस शख्स का नाम, जिसने बनाया मैच फिनिशर
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: मैच से पहले न्यूजीलैंड को झटका, स्टार ऑलराउंडर को कोरोना ने जकड़ा
डेविड वॉर्नर की जगह स्मिथ ने ली
वनडे और टेस्ट क्रिकेट से डेविड वॉर्नर ने हाल ही में संन्यास ले लिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज की जगह खाली हो गई थी। जिसके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की जगह स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.