TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

CWG 2022: रवि दहिया और विनेश फोगाट ने गाड़ दिया लट्ठ, जीत लिया गोल्ड

नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों के दांव के आगे अच्छे-अच्छे पहलवान चित हो गए। कॉमनवेल्थ गेम्स के तहत शनिवार को पहलवान रवि दहिया ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। रवि ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को 10-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके कुछ ही देर बाद विनेश फोगाट […]

नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों के दांव के आगे अच्छे-अच्छे पहलवान चित हो गए। कॉमनवेल्थ गेम्स के तहत शनिवार को पहलवान रवि दहिया ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। रवि ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को 10-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके कुछ ही देर बाद विनेश फोगाट ने दूसरा गोल्ड दिलाया। महिला 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की विनेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोद्या केशानी को शिकस्त दी। कुश्ती में भारत को अब तक पांच स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। वहीं दूसरी ओर महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक लेचिदजियो को 12-2 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अंडर -23 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ने कॉमनवेल्थ गेम्स के डेब्यू में पदक जीतकर इतिहास रचा। तीन बार के एशियन चैंपियन रवि दहिया तीन बार के एशियन चैंपियन हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर पर कब्जा जमाया था। सीडब्ल्यूजी में ये उनका डेब्यू है। पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में रवि दहिया ने ऐतिहासिक सफलता हासिल कर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया।


Topics: