CWG 2022: पाकिस्तान के जेवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम और भारतीय स्टार जेवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा की दोस्ती की चर्चा जोरों पर है। कई मौकों पर दोनों एक दूसरे का हौसला अफजाी करते नजर आ चुके हैं। इसी बीच अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है। नदीम का कहना है कि उन्हें बर्मिंघम में नीरज चोपड़ा की कमी खल रही है'।
अरशद नदीम ने पीटीआई से कहा, 'नीरज भाई मेरा भाई है, मुझे यहां उसकी कमी खल रही है। अल्लाह उन्हें स्वस्थ रखे और मुझे जल्द उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिले'। नीरज ने पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता था, जिसमें अरशद पांचवें स्थान पर रहे थे।
औरपढ़िए –CWG 2022 Live Update: कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, 4 मेडल पक्के
हम एक परिवार की तरह हैं- अरशद
अरशद ने आगे कहा कि 'वह अच्छा इंसान है, शुरू में आप थोड़ा ‘रिजर्व’ रहते हो, लेकिन जब आप एक दूसरे को जानने लगते हो तो आप खुलने लगते हो'। हमारे बीच बहुत अच्छी मित्रता है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिये प्रदर्शन करना जारी रखे और मैं अपने देश के लिये अच्छा करता रहूं, हम दोनों ने प्रभावित किया है, हम एक परिवार की तरह हैं'।