TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

CWG 2022: नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों को कहा- ऑल द बेस्ट, देश से लगाई ये गुहार

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के खाते में चार मेडल आए। खास बात यह है कि ये चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में रहे। मीराबाई चानू ने जहां देश को गोल्ड दिलाया, तो वहीं बिंदियारानी ने सिल्वर, संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पर कब्जा जमाया। हालांकि टीम इंडिया बर्मिंघम में […]

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के खाते में चार मेडल आए। खास बात यह है कि ये चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में रहे। मीराबाई चानू ने जहां देश को गोल्ड दिलाया, तो वहीं बिंदियारानी ने सिल्वर, संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पर कब्जा जमाया। हालांकि टीम इंडिया बर्मिंघम में चल रहे CWG 2022 में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को मिस कर रही है। नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ से बाहर हो गए हैं। फिलहाल उनका रीहैब जारी है। इस बीच स्टार एथलीट ने CWG में परफॉर्म कर रहे एथलीट्स को शुभकामनाएं दी हैं। अच्छी हुई है शुरुआत नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, सभी को नमस्ते। अपनी कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई है और हमारा नेशनल एंथम भी वहां पर बज चुका है। आशा करते हैं कि अब और भी काफी बार हमें नेशनल एंथम सुनने को मिलेगा। जो परफॉर्म न कर पाएं उन्हें सपोर्ट करें  नीरज ने आगे कहा, जिस-जिसके गेम अभी बाकी हैं, मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। वो अपना हंड्रेड परसेंट दें और मन लगाकर परफॉर्म करें। नीरज ने देशवासियों से कहा, मैं सभी को यही कहना चाहता हूं कि अपने सभी खिलाड़ियों को सपोर्ट करें, जो अच्छा करता हो या जो किसी वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए आप उसे भी सपोर्ट करें। नीरज ने खिलाड़ियों से कहा- अपना हंड्रेड परसेंट लगा दो, हम आपके साथ हैं। ऑल द बेस्ट।


Topics:

---विज्ञापन---