नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन जारी है। सातवें दिन मुक्केबाजी में पदक पक्के किए। अमित पंघाल, जैस्मिन जैसे मुक्केबाजों ने भारत के लिए पदक सुनिश्चित कर दिए हैं। अब आठवें दिन पहलवानों का जलवा देखने को मिलेगा। कुश्ती के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। बजरंग, दीपक, अंशू, मोहित, दिव्या और साक्षी मलिक के मुकाबले होंगे। वहीं, बैडमिंटन में भारत के पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत एकल वर्ग में राउंड ऑफ 16 में उतरेंगे। पीवी सिंधु युगांडा की हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ अंतिम-16 का मैच खेलेंगी।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
---विज्ञापन---
आज का शेड्यूल
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़
पहला दौर – हीट दो: ज्योति याराजी – दोपहर 3.06 बजे
महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौड़
ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली – 4.10 बजे महिला 200 मीटर सेमीफाइनल
हिमा दास – रात 12.53 बजे (शनिवार)
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे
टेबल टेनिस
मिश्रित युगल राउंड ऑफ 16, साथियान ज्ञानशेखरन/मनिका बत्रा, अचंता शरथ कमल/अकुला श्रीजा (दोपहर 2:00 बजे)
महिला एकल राउंड ऑफ 16, रीथ टेनिसन, श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा (शाम 3:15 बजे)
पुरुष युगल राउंड ऑफ 16, हरमीत देसाई/सानिल शेट्टी (शाम 3:55 बजे)
महिला युगल राउंड ऑफ 16, मनिका बत्रा/चितले दिया पराग, अकुला श्रीजा/रीथ टेनिसन (शाम 4:30 बजे)
पुरुष एकल राउंड ऑफ 32, अचंता शरथ कमल, साथियान ज्ञानशेखरन, सानिल शेट्टी (शाम 5:05 बजे)
बैडमिंटन (दोपहर 3:30 बजे से)
महिला युगल राउंड ऑफ 16: जॉली ट्रीसा/पुलेला गायत्री गोपीचंद
पुरुष युगल राउंड ऑफ 16: सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी
महिला एकल राउंड ऑफ 16: पीवी सिंधु
महिला एकल राउंड ऑफ 16: आकर्षी कश्यप
पुरुष एकल राउंड ऑफ 16: किदांबी श्रीकांत
लॉन बॉल
महिला जोड़ी क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड – (दोपहर 1:00 बजे)
स्क्वैश
पुरुष युगल राउंड ऑफ 16: वेलावन सेंथिलकुमार/अभय सिंह (शाम 5.15 बजे)
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल ( 6 अगस्त, रात 12 बजे)
और पढ़िए – हैमर थ्रो में मंजू बाला का जलवा, फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
हॉकी
महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रात 10.30 बजे)
कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे से)
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पुनिया
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पुनिया
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान
महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Provigil