नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मेजबान ने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरी टीम चुनी है। इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी एकमात्र अनकैप्ड सदस्य हैं। उन्हें पहली बार टीम का कॉल मिला है।
ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा तेज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे
सिकंदर रजा, रयान बर्ल, सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग एर्विन के साथ टीम काफी अनुभवी दिखाई दे रही है। ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। वेलिंगटन मसाकाद्जा को भी टीम में जगह मिली है। ब्रैडली इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे और इनोसेंट कैया जैसे अन्य नियमित खिलाड़ी भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
18 जून को नेपाल के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच
मेजबानों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। वे 18 जून को नेपाल के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। 26 जून को यूएसए के खिलाफ अपनी ग्रुप-स्टेज मुकाबलों को खत्म करने से पहले वे नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे। दोनों ग्रुप्स की शीर्ष तीन टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें से दो फाइनलिस्ट भारत में साल के अंत में आयोजित होने वाले शोपीस टूर्नामेंट के लिए आगे बढ़ेंगी।