TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

पीसीबी की इमरजेंसी मीटिंग, कई बड़े पद हो सकते हैं खाली, बाबर पर भी लटकी तलवार

जका अशरफ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान के साथ मिलकर एक इमरजेंसी मीटिंग रखी है। इस मीटिंग में अहम फैसले होने वाले हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 14, 2023 12:55
Share :
पीसीबी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग। (X)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में निराशजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक जारी है। पूर्व क्रिकेटर लगातार सपोर्ट स्टाफ और कप्तान पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच पीसीबी चीफ जका अशरफ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान के साथ मिलकर एक इमरजेंसी मीटिंग रखी है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में विदेशी सपोर्ट स्टाफ के बारे में गंभीरता से चर्चा होने वाली है और उन्हें जल्द से जल्द हटाया जा सकता है। यही नहीं इस खास मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर भी चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल समा के मुताबिक इस खास मीटिंग में टीम के मुख्य कोच ग्रांट बैडबर्न के साथ-साथ डायरेक्टर मिकी आर्थर और बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पटिक को उनके पद से रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IND Vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉक आउट में हर बार मिली है शिकस्त, वर्ल्ड कप में इंडिया का आकंड़ा डाउन, भयावह हैं रिकॉर्ड

मोर्ने मोर्कल ने हाल ही में दिया है इस्तीफा:

टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है। मोर्कल को छह महीने के अनुबंध के साथ बतौर बॉलिंग कोच ग्रीन टीम के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन औसत रहा। यही वजह रहा कि बोर्ड उनके अनुबंध को आगे बढ़ाने में इच्छुक नजर नहीं आई।

खबरों की माने तो मोर्कल की जगह अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। गुल ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए कुल 237 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उन्हें 278 पारियों में 427 सफलता हाथ लगी थी।

First published on: Nov 14, 2023 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version