TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बन गए आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज

नई दिल्ली: टीम इंडिया और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल एक विकेट चटकाते ही आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने […]

Yuzvendra Chahal Most Wickets in IPL
नई दिल्ली: टीम इंडिया और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल एक विकेट चटकाते ही आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए थे। चहल एक विकेट लेते ही 184 विकेटों के साथ उनसे ऊपर आकर शीर्ष गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये विकेट 143 मैचों में निकाले हैं।

नितीश राणा का विकेट चटकाते ही रचा इतिहास 

आईपीएल के इतिहास के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक स्पिन के जादूगर चहल ने IPL 2023 के 56वें ​​मैच के दौरान ये कीर्तिमान स्थापित किया। चहल ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। केकेआर के खिलाफ चल रहे मैच में चहल ने केकेआर के कप्तान नितीश राणा को आउट कर ब्रावो को पछाड़ दिया। चहल ने 21.59 की औसत और 7.66 की इकोनॉमी से ये विकेट निकाले हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 

184 - युजवेंद्र चहल 183 - ड्वेन ब्रावो 174 - पीयूष चावला 172 - अमित मिश्रा 171 - रविचंद्रन अश्विन

चहल की शानदार गेंदबाजी 

चहल ने न सिर्फ इस मैच में नंबर-1 का ताज पहना, बल्कि शानदार गेंदबाजी कर महफिल लूट ली। उन्होंने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चहल ने वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में ही उसके दो विकेट आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने ओपनर जेसन रॉय को 10 और रहमानुल्लाह गुरबाज को 18 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाकर आउट हो गए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.