TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत से मिले युवराज सिंह, चैंपियन के लिए लिखी बड़ी बात

नई दिल्लीः स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट में मौत को मात देने के बाद ठीक हो रहे हैं। हाल ही उन्होंने स्वीमिंग पूल में उतरते हुए खुद का फोटो ट्वीट किया था। अब पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनसे मिलकर ताजा हाल बताया है। युवराज सिंह ने गुरुवार शाम ऋषभ पंत के साथ अपनी […]

Rishabh Pant Yuvraj Singh
नई दिल्लीः स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट में मौत को मात देने के बाद ठीक हो रहे हैं। हाल ही उन्होंने स्वीमिंग पूल में उतरते हुए खुद का फोटो ट्वीट किया था। अब पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनसे मिलकर ताजा हाल बताया है। युवराज सिंह ने गुरुवार शाम ऋषभ पंत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में युवी और पंत सोफे पर बैठे हैं। पंत के दाएं पैर में अभी भी पट्टी बंधी हुई है, जिससे उनकी चोट का अंदाजा लगाया जा सकता है।

चैंपियन जल्द ही फिर से उठने को तैयार है

पंत से मिलने के बाद युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा- छोटे-छोटे कदम शुरू हो गए हैं। ये चैंपियन जल्द ही फिर से उठने को तैयार है। युवराज ने आगे लिखा- उससे मिलकर और हंसी-मजाक कर काफी अच्छा लगा। क्या शानदार लड़का है, हमेशा पॉजिटिव और मजाकिया। तुम्हें खूब ताकत मिले ऋषभ। और पढ़िए - WPl 2023: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को धोया, बल्ले और गेंद से धमाका कर गई ये खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

पंत कब तक ठीक हो जाएंगे फिलहाल इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। क्रिकेटप्रेमी पंत को जल्द ही मैदान पर देखने को बेकरार हैं। और पढ़िए - ICC के एलीट पैनल से विदा हुए अलीम डार, अंपायरिंग में दर्ज है ये महा-रिकॉर्ड

मदद करेगा युवराज का मोटिवेशन

उम्मीद है कि वे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले रिकवर कर लेंगे। 12 साल पहले कैंसर से जूझते हुए युवराज सिंह ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। कैंसर के इलाज के बाद युवी ने जोरदार वापसी की थी। ऐसे में युवराज का मोटिवेशन पंत की हेल्थ को बेहतर करने में मदद करेगा। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---