Fastest Fifty in IPL: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवसाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक बना दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में 13 गेंद में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जायसवाल ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड
केकेआर के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है। राहुल ने इस लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में दिल्ली के खिलाफ 14 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केकेआर के कप्तान रहे पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन मुंबई की टीम के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह ने लगाया है सबसे तेज अर्धशतक
अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने साल 2007 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 बॉल पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने इस पारी में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिर्जा हसन हैं, जिन्होंने 13 बॉल पर फिफ्टी जमाई थी। तीसरे नंबर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के नाम है। जिन्होंने 14 बॉल पर अर्धशतक लगाया था।