नई दिल्ली: आईपीएल खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की नजरें इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल पर हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। प्रैक्टि्स के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारे नेट्स में कड़क शॉट लगाते नजर आए। कोहली इसके बाद वाइफ अनुष्का शर्मा के संग स्ट्रीट साइड कैफे में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते भी दिखे। दोनों का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैन के साथ खिंचवाया फोटो
वीडियो को कैफे के अंदर से शूट किया गया है। जिसमें कोहली अनुष्का से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, वहीं इसी कैफे में एक फैन का फोटो भी सामने आया है। इस फोटो में अनुष्का शर्मा ब्राउन कलर के ओवरकोट और विराट कोहली डेनिम जैकेट में डेशिंग लग रहे हैं। दोनों ने यहां अपनी ड्रिंक्स भी एंजॉय कीं।
जबर्दस्त फॉर्म में हैं विराट कोहली
बहरहाल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में दोनों टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बीसीसीआई ने भारतीय टीम की तैयारियों से फैंस को अपडेट रखा है। पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटर आईपीएल के बाद से जबर्दस्त फॉर्म में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस आईसीसी ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।