TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: फाइनल से पहले धोनी ने की केएस भरत से बात, विकेटकीपर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर तैयारियां जारी हैं। हालांकि भारतीय टीम के सामने दुविधा बनी हुई है कि ईशान किशन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए या फिर केएस भरत पर भरोसा जताया जाए। इस बीच भरत ने […]

WTC Final 2023 KS Bharat MS Dhoni
नई दिल्ली: इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर तैयारियां जारी हैं। हालांकि भारतीय टीम के सामने दुविधा बनी हुई है कि ईशान किशन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए या फिर केएस भरत पर भरोसा जताया जाए। इस बीच भरत ने एमएस धोनी से मिली खास सलाह को लेकर खुलासा किया है।

धोनी ने समय निकालकर की बात 

केएस भरत आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में इंग्लैंड की परिस्थितियों में अपना पहला टेस्ट खेल सकते हैं। भारतीय विकेटकीपर ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय दिग्गज एमएस धोनी से कुछ सुझाव मिले। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से समय निकालकर धोनी ने भरत के साथ महामुकाबले को लेकर बात की। भरत ने ओवल में संजना गणेशन के साथ इंटरव्यू में कहा- हाल ही में आईपीएल के दौरान मैंने धोनी के साथ बात की थी। उन्होंने इंग्लैंड में कीपिंग के अपने अनुभवों के बारे में बात की और साथ ही बताया कि किसी भी विकेटकीपर के लिए सबसे अच्छा क्या होगा। यह एक बहुत अच्छी बातचीत थी और इससे बहुत सारी जानकारियां मिलीं।

कीपिंग एक थैंकलेस जॉब है 

भरत ने कहा- धोनी से सलाह मिलना बड़ी बात थी। यह जागरूकता का खेल है। इसके सबसे अच्छे उदाहरण एमएस धोनी हैं, जो अवेयरनैस के मामले में बेहतरीन हैं। कीपर बनने के लिए आपको इरादे और जुनून की जरूरत होती है, क्योंकि कीपिंग एक थैंकलेस जॉब है। आप एक टेस्ट के दिन में 90 ओवर रखते हैं और गेंद दर गेंद ध्यान केंद्रित करना होता है, इसलिए आपको चुनौतियों को स्वीकार करना होगा और इसे गले लगाना होगा। टीम में योगदान देने के लिए पैशनेट होना होगा। 29 साल के भरत ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---