नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में महज 13 रन पर आउट हो गए। इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गिल और रोहित शर्मा 470 रनों का पीछा करने उतरे, लेकिन छठे ओवर में रोहित को पैट कमिंस और 7वें ओवर में गिल को स्कॉट बोलैंड ने बड़ा झटका दे दिया। गिल को बोलैंड ने इतनी घातक गेंद पर बोल्ड मारा कि स्टार बल्लेबाज इससे पहले कुछ समझ पाता, स्टंप पर रखीं गिल्लियां बिखर गईं।
टप्पा पड़ते ही अंदर घुस गई बोलैंड की घातक इनस्विंगर
सातवें ओवर में बोलैंड अपना दूसरा ओवर डालने आए। गिल ने बोलैंड की तूफानी रफ्तार से आ रहीं तीन गेंदें तो जैसे-तैसे खाली निकाल दीं, लेकिन जैसे ही बोलैंड ने चौथी गेंद फेंकी, गिल ने इसे ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाती देख बल्ला ऊंचा कर लिया, लेकिन ये क्या?
बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया, ये घातक इनस्विंगर बनी और स्टंप्स पर रखीं गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। गिल इस बॉल को समझ पाने की भी कोशिश करते, उससे पहले ही उनका काम तमाम हो गया। आईपीएल के इस स्टार बल्लेबाज को यूं आउट होता देख टीम इंडिया के फैंस निराश हो गए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई खेमा खुशी से झूम उठा।
गिल के बाद पुजारा आउट
गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा को कैमरून ग्रीन ने बोल्ड मारा। इस तरह टीम इंडिया के तीन विकेट 50 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिलहाल भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में लग रही है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मैदान पर जमे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैच यहां से क्या मोड़ लेता है।