TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

WTC Final: ‘वो अपने सिलेक्शन को सही साबित करके दिखाएगा’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने रहाणे को लेकर किया बड़ा दावा

WTC Final: आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाल मचाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए घोषित की गई टीम में जगह दी गई है। रहाणे के सिलेक्शन को भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 26, 2023 21:26
Share :
Harbhajan Singh on Ajinkya Rahane comeback

WTC Final: आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाल मचाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए घोषित की गई टीम में जगह दी गई है। रहाणे के सिलेक्शन को भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सही करार दिया। साथ ही उम्मीद जताई है कि अगर रहाणे को प्लेइंग XI में मौका मिला तो वह खरे उतरेंगे।

हरभजन सिंह ने रहाणे की सिलेक्श को सही बताया

हरभजन सिंह ने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे को लेकर कहा, ‘वह कई मैचों में भारत के कप्तान रहे हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। उनके पास बेहतरीन टेक्नीक है। मुझे लगता है कि उनकी वापसी का यह निर्णय उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लिया गया है और यहां श्रेयस अय्यर भी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं।’

अपने आप को साबित करेंगे रहाणे

भज्जी ने उम्मीद जताई है कि ‘अय्यर की गैर-मौजूदगी में रहाणे बड़ी परफॉर्मेंस देकर अपना सिलेक्शन सही साबित करेंगे। मैं इस चयन को 100 फीसदी समर्थन करता हूं और मुझे ऐसा लगता है कि यह बेहतरीन निर्णय है क्योकि इससे बेहतर कोई विकल्प भी मौजूद नहीं था।’

रणजी के बाद आईपीएल में किया कमाल

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में गजब की बल्लेबाजी की है। वह इस सीजन के 5 मैचों में 52 से भी अधिक की औसत और 199.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कमाल किया था और 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

First published on: Apr 26, 2023 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version