WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस ऑक्शन में पाकिस्तान की धुलाई करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्ज पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई है। इस शानदार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख में अपने साथ जोड़ा है।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे जा रहे महिला टी20 विश्वकप के पहले ही मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में 53 रन बनाकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 शानदार चौके लगाए। जेमिमा ने एक दिन पहले ही यह शानदार पारी खेली और दूसरे दिन उन पर ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हुई।
औरपढ़िए -IND vs AUS: विराट-रोहित से नहीं ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों से है खतरा, वो रिकॉर्ड जो उड़ा रहा कंगारुओं के होश