WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। कल के मैच में गुजरात जाइंट्स (GG) को पहली जीत मिली। हालांकि आरसीबी की बल्लेबाजों ने पूरा दम लगाया।
Sophie Devine ने मारा जबरदस्त छक्का
मैच में आरसीबी की ओपनिंग बल्लेबाज Sophie Devine ने शानदार पारी खेली। उन्होंने मैच के 16वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की सोफी ने रूम बनाकर एक शानदार छक्का लगाया। जिससे मैच में आरसीबी की उम्मीदें जीत के लिए बढ़ गई। उनका छक्का देखकर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना भी खुश हो गई। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए -IND vs AUS: ‘वाह क्या शॉट है’… Green के इस चौके पर दिल हार जाएंगे आप, जमीन पर गिर पड़े उमेश यादव, देखें
सोफी ने खेली 66 रनों की पारी
Sophie Devine ने मैच में 45 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 8 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए। लेकिन 16वें ओवर में छक्का लगाने के बाद वह अगली ही गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गई। जहां से मैच में आरसीबी बाहर हो गई।
और पढ़िए - और पढ़िए - IND vs AUS: ‘सही डिसिजन नहीं था…’, दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के फैसले पर उठाए सवाल
गुजरात ने जीता मैच
गुजरात ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201 रनों का शानदार स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में आरसीबी की टीम 190 रन ही बना पाई। जिससे गुजरात को सीजन में पहली जीत मिली, जबकि आरसीबी लगातार तीसरा मैच हार गई।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें