WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार डांस किया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया र वायरल हो रहा है।
फील्डिंग के दौरान किया भंगड़ा
दरअसल, दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार डांस किया। जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही थी, तभी मैदान पर पंजाबी गाना बजा, जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने मैदान पर ही भंगड़ा किया। जिसका फैंस ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
और पढ़िए -PSL 2023: Martin Guptill ने ताबड़तोड़ अंदाज में कूटे 86 रन, छक्के देख तालियां बजाते रहे Hafeez, देखें
दिल्ली के विशाल स्कोर के आगे बेंगलुरू की टीम महज 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी, जिससे बेंगलुरु को 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें