नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीधे फाइनल में एंट्री मारी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 और शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में 21 रन ठोक टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद एलिस केप्सी ने 34 रन और मैरिजन कैप ने नाबाद 34 बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।
हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी, लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में मात खा गई। एमआई 12 पॉइंट और +1.711 एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर आ गई। WPL फॉर्मेट के अनुसार, लीग के मुकाबले पूरे करने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेंगी। इस तरह मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मुकाबले में विजेता रहने वाली टीम 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें