WPL 2023 Auction: वुमेंस पीमियर लीग 2023 के लिए आज मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें से अधिकतक 90 खिलाड़ियों को टीम अपने स्कवॉड में शामिल करेगी। ये ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
WPL 2023 Auction Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
विमेंस प्रीमियर लीग का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी पर नीलामी को लाइव देख सकते हैं।
WPL 2023 Auction Live Streaming: मोबाइल पर फ्री में ऐसे देखें लाइव
WPL 2033 Auction: कितने खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन ?
महिला आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में 202 खिलाड़ी कैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जबकि 199 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इस बड़े ऑक्शन के लिए 1525 खिलाड़ियों ने लीग के लिए रजिस्टर कराया था। जिसके बाद 409 खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया गया है। इन्ही पर हर फ्रेंचाइस जमकर धन बरसाएगी।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें