TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

World Cup 2023: टीम इंडिया का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म! Points Table में भी टॉप पर पहुंचा भारत

World Cup 2023, Points Table Ticket to Semifinal: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। भारत एकमात्र अजेय टीम है।

World Cup 2023 Team India Ticket to Semifinal
World Cup 2023, Points Table: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी चुनौती मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पंजा पूरा किया है। भारत की यह पांचवीं लगातार जीत थी। वहीं अब टीम इंडिया टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जो अभी तक अजेय है। पॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया 10 अंक के साथ टॉप पर आ गई है। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया का टिकट टू सेमीफाइनल भी अब कंफर्म हो गया है। इस पर कुछ समीकरण जानना जरूरी है।

टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय!

अब अगर समीकरण की बात करें तो राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हर टीम को 9-9 लीग मैच खेलने हैं। टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। ऐसे में कम से कम 6 मैच जीतना जरूरी है। वहीं अगर कोई टीम 7 मैच जीतती है तो उसका टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म हो जाएगा। भारत के अब चार मैच इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से बाकी हैं। यानी इस फॉर्म के साथ भारत नीदरलैंड और श्रीलंका को आसानी से हरा सकता है। इस समीकरण से टीम इंडिया का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म मान सकते हैं। भारत का अगला मैच अब 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा। फिर 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ टीम इंडिया भिड़ेगी। यह भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर की बराबरी, फिर भी बन गए नंबर 1 बल्लेबाज

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर पॉइंट्स टेबल का हाल जान लें तो भारत अब पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉप पर आ गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जिसे आज पहली हार मिली वो चार जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। चार में से तीन मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका 6 अंक लेकर तीसरे स्थान पर जरूर है। लेकिन नेट रनरेट में अफ्रीका सभी से आगे है। चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम जिसने दो जीत के साथ 4 अंक जुटाए हैं। यह हैं टॉप चार टीमें। [caption id="attachment_401578" align="aligncenter" ] World Cup 2023, Points Table[/caption] यह भी पढ़ें:-  ‘…सबका बदला लेगा तेरा चीकू,’ मैच के दौरान सोशल मीडिया पर छाए धोनी; फैंस को आई 2019 की याद अब नीचे की क्या स्थिति है उसकी बात करें तो पाकिस्तान के भी ऑस्ट्रेलिया के बराबर चार अंक हैं लेकिन कम नेट रनरेट के कारण वो पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश, नीदरलैंड और श्रीलंका क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। सभी के 2-2 अंक हैं। डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड का बुरा हाल है और वो 4 में से तीन मैच हारकर 2 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था लेकिन बाकी तीन मैच वो हारी है। ऐसे में अफगान भी 2 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं।


Topics: