TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘ये विदेशी टीम टीम जीत सकती है खिताब’, R Ashwin की भविष्यवाणी से चौंक गए भारतीय फैंस

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता बनने की रेस में ऐसी टीम का नाम लिया है, […]

World Cup 2023, R Ashwin
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता बनने की रेस में ऐसी टीम का नाम लिया है, जो भारतीय फैंस को रास नहीं आने वाला। रविचंद्रन अश्विन ने भविष्यवाणी की है कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है। इसके पीछे की वजह भी अश्विन ने बताई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम फेवरेट नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया टीम पावर हाउस की तरह

अश्विन ने अपने बयान में आगे कहा 'मैं जानता हूं कि बहुत सारे लोग यह भी कह रहे भारतीय टीम विश्व कप जीतने के लिए फेवरेट है, वो ऐसा इसलिए कहते हैं ताकि उनके ऊपर से प्रेशर कम हो सके और हम पर प्रेशर बढ़ जाता है, टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट हो सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पावर हाउस की तरह है।' ये भी पढ़ें: World Cup 2023: केन विलियमसन वनडे विश्वकप खेलने भारत आएंगे? कोच ने दिया ये जवाब

1987 के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया बढ़िया खेल रही

आर अश्विन ने कहा 'मुझे लगता है कि विश्व में क्रिकेट का लैंड स्केप बदला है। पहले वेस्टइंडीज पावरहाउस था, फिर हमने 1983 में पहला खिताब जीता, 1987 में हम जीत के करीब आए थे, लेकिन 1987 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व की सबसे अच्छी टीम बन गई और वह विश्वकप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता है विश्व कप

विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया टीम का बोलबाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में खिताब जीता था। फिर 12 साल बाद 1999 में कप उठाया। इसके बाद 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया। इसके 8 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में पांचवीं बार खिताब जीता था। भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.