Women’s T20 WC 2023: कहते हैं न कि लोहा को काटने के लिए लोहे की जरूरत होती है। यह कहावत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पर सटीक बैठती है। सितारों से सजी इस टीम ने टी20 विश्वकप 2023 में एक बार फिर कमाल किया और छठवीं बार ये ट्रॉफी जीत ली। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हरा दिया। एक वक्त लग रहा था कि साउथ अफ्रीका कमाल कर सकती है, लेकिन 157 रनों का पीछा करते हुए वह अंत में वह बिखर गई और 19 रनों से मैच गंवा दिया।
महिला टी20 विश्वकप के इतिहास पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा साफ दिखता है। इस टीम ने 2009 में शुरू हुई टी20 विश्वकप अब तक 8 बार खेला जा चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 बार खिताब अपने नाम किया, एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज की टीम ने इस ट्रॉफी को जीता है।
औरपढ़िए - सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन विश्व कप में दिखाया था जलवा, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
महिला टी20 विश्वकप का इतिहास
कैपटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी हैट्रिक बनाई। इसके साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाने में सफल हुई है।
औरपढ़िए - प्लेइंग 11 में इस युवा खिलाड़ी की एंट्री कराएंगे रोहित? KL राहुल की छुट्टी तय!
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
कैपटाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी हैट्रिक जमाई है। यह टीम 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीतकर दूसरी जीत की हैट्रिक जमाने में सफल रही, इससे पहले 2010, 2012 और 2014 में भी इस टीम ने जीत की हैट्रिक लेकर कमाल किया था।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। साउथ अफ्रीका ये मैच 19 रनों से हार गई।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें