WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। इस शुरुआती मैच में ही कई बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले और गेंद लगातार बाउंड्री के पार जा रही थी।
और पढ़िए - WPL 2023: ‘बाउंड्री को तोड़कर पार्क के बाहर…’, सचिन तेंदुलकर ने कही दिल जीतने वाली बात
किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके ?
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में कुल 31 चौके लगे और गेंद लगातार बाउंड्री के पार जा रही थी। मैच में हेली मेथ्यू ने जड़ा लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर आई और धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। उन्होंने मैच में कुल 14 चौके जड़े जिसमें से पांच चौके तो एक ही ओवर में आ गए थे। हरमनप्रीत ने इसी के साथ 30 गेंदों पर 65 रन बनाए और अपने फॉर्म का नजारा दिखाया।