WPL 2023: 8 मार्च 2023 को दुनिया भर में अंतर्राष्टीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। ये दिन महिलाओं को समर्पित है और इसे और भी खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग में 8 मार्च को खेले जाने वाले मैच में बीसीआई ने सभी दर्शकों के लिए एंट्री फ्री कर दी है।
बता दें कि बीसीसीआई द्वारा लगातार महिला क्रिकेट के सुधार के लिए कई बेहतरीन काम किए जा रहे हैं जिसके दुनिया भर में सराहना हो रही है। बोर्ड द्वारा हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत की गई है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसके सभी मैच मुंबई में हो रहे हैं और इनके लिए पुरुषों को एंट्री टिकट देनी पड़ती थी लेकिन 8 मार्च को ये सब फ्री में होगा और सभी लोग इसका आनंद उठा सकेंगे।
डब्ल्यूपीएल ने आरसीबी-मुंबई मैच के दौरान किया ऐलान
WPL के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार रात खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान इसकी घोषणा की गई। ट्वीट में लिखा, 'एक विशेष दिन को चिह्नित करने का एक विशेष तरीका! #TATAWPL 8 मार्च, 2023 को मैच के लिए सभी के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ महिला दिवस मना रहा है।'इस दिन लीग का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन खराब रहा है। दोनों में से कोई भी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। गुजरात जायंट्स को पहले मुंबई और फिर यूपी वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ गया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले दिल्ली और फिर मुंबई से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें