Women's T20 World Cup 2023: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। कंगारू टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के 97 रनों से हराया था। जबकि बांग्लादेश को पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कंगारू टीम जहां अपनी जीत की लय बरकारर रखना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश पहला मुकाबला जीतना चाहेगी।
बांग्लादेश आज दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मुकाबले में उसे श्रीलंका से 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन बांग्लादेश के हाथों श्रीलंका को हार मिली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में कंगारू टीम के हौसले भी बुलंद हैं।
पिच रिपोर्ट
वहीं आज के मैच के लिए पिच की बात की जाए तो आज का मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा। यहां की पिच पर गेंदबाजों का मदद मिलने की संभावना है। लेकिन बल्लेबाज भी कोशिश करें तो रन बनाए जा सकते हैं। पिच के हिसाब से यहां 150 से ज्यादा का स्कोर सेफ रहेगा।