TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Explainer: क्या होता है ‘Handling The Ball’? मुश्फिकुर रहीम के विकेट पर बवाल; जानें ICC का पूरा नियम

Handling The Ball Rule: हैंडलिंग द बॉल को 2017 में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत नियम बनाया गया था। मुश्फिकुर रहीम के विकेट के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई है।

what is handling the ball full rule ICC Explained Obstructing The Field
Handling The Ball Rule Cricket: क्रिकेट की दुनिया में आउट होने के कई तरीके होते हैं। पिछले कुछ दिनों से नए-नए तरीकों पर काफी चर्चा हो रही है। पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जहां टाइम आउट का नियम चर्चा में आया था। वहीं अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान हैंडलिंग द बॉल का नियम चर्चा में आ गया है। दरअसल हैंडलिंग द बॉल अब Obstructing The Field के तहत ही नियम में आता है। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को ढाका में टेस्ट मैच के दौरान इस तरह आउट दिया गया।

कैसे आउट हुए रहीम?

बांग्लादेश ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभाला। स्कोर 104 तक पहुंच गया था तब ही पारी के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती एक गेंद को रहीम ने प्लेड किया और गेंद को हाथ से रोक लिया। इसके बाद कीवी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। उन्हें हैंडलिंग द बॉल के लिए ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट दिया गया। आइए अब जानते हैं कि क्या है पूरा नियम? यह भी पढ़ें- BAN vs NZ: टाइम आउट के बाद ‘हैंडलिंग द बॉल’ पर विवाद, मुश्फिकुर रहीम को दिया गया आउट; देखें पूरा Video

क्या है ICC का पूरा नियम?

अगर आईसीसी के पूरे नियम की बात करें तो 2017 में हैंडलिंग द बॉल को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (OBS) के तहत नियम बनाया गया था। वैसे तो OBS में आउट होने के कई तरीके होते हैं लेकिन यह नया तरीका 2017 में जुड़ा था। अब जानते हैं कि इस पर आईसीसी के संविधान में क्या लिखा है:-
  1. आईसीसी के संविधान के 37.1.1 क्लॉस के मुताबिक, अगर कोई बैटर क्रीज के बाहर है और फील्डर द्वारा थ्रो किए जाने पर गेंद का रास्ता रोकता है या शब्दों से खिलाड़ी को प्रभावित करता है, इसके लिए उसके आउट दिया जाता है।
  2. वहीं आईसीसी के संविधान के 37.1.2 क्लॉस में बताया गया है कि, अगर स्ट्राइकर किसी गेंद को खेलने के बाद उसे अपने दूसरे हाथ से रोकता है या पकड़ता है जिसमें बल्ला नहीं है, तो उसे हैंडलिंग द बॉल के तहत आउट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, बाहर हो सकता है स्टार खिलाड़ी! यह दोनों ही आईसीसी के नियम Obstructing The Field के तहत माने जाते हैं। वहीं गेंद को बल्ले से दो बार मारने का नियम आईसीसी के लॉ 34 में आता है। 2017 में इसके नियम बनाए जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी को ऐसे आउट दिया गया। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 2017 से पहले कुल 7 खिलाड़ियों को हैंडलिंग द बॉल के लिए आउट दिया जा चुका था। जबकि मुश्फिकुर रहीम इस तरह आउट दिए जाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने।


Topics:

---विज्ञापन---