TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, एकसाथ 4 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

West Indies Four Cricketers Retirement: वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है। चार टी20 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ियों ने एकसाथ संन्यास ले लिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 19, 2024 21:33
Share :
West Indies Four T20 World Cup Winners Players Announces Retirement (Image- News24)

Four West Indies Cricketers Retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में जहां 1 जून 2024 से पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज को एक चौंकाने वाली खबर मिली है। टीम के चार वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ियों ने एकसाथ संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि यह विंडीज की महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर हैं।

यह चारों प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2016 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थीं। इस बात की जानकारी चारों ने 18 जनवरी गुरुवार को ही बोर्ड को दे दी थी। पर आईसीसी द्वारा शुक्रवार को इसका अपडेट दिया गया है।

कौन हैं वो चार खिलाड़ी?

यह चारों खिलाड़ी विंडीज की 2016 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता महिला टीम का हिस्सा रही थीं। इनके नाम हैं अनीशा मोहम्मद (Anisa Mohammed), शकीरा सलमान (Shakera Selman), काइसिया नाइट (Kycia Knight), काइशोना नाइट (Kyshona Knight)।

  • अनीशा मोहम्मद

मोहम्मद ने अपने 20 साल के करियर को विराम दिया। वह दुनिया की इकलौती महिला या पुरुष क्रिकेटर थीं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। उन्होंने 15 साल की उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था। वह वेस्टइंडीज के लिए कुल 141 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल खेलीं। वह पांच वनडे और सात टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए खेलीं।

  • शकीरा सलमान

शकीरा वेस्टइंडीज की राइट ऑर्म पेसर थीं। उन्होंने 2008 में महिला क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 196 इंटरनेशनल (वनडे व टी20) मैचों में कुल 133 विकेट झटके। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में कई बार टीम को अहम जीत दिलाईं। उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों, दोस्तों, परिजनों और मेडिकल टीम का धन्यवाद अदा किया।

  • काइसिया नाइट और काइशोना नाइट

यह दोनों ही जुड़वा बहनें हैं। काइसिया ने वेस्टइंडीज के लिए शॉर्टर फॉर्मेट में 157 मैच खेले और कुल 2128 रन उनके बल्ले से निकले। वह एक विकेटकीपर भी थीं, उन्होंने एक महिला टी20 पारी में सबसे ज्यादा 5 शिकार, एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा 4-4 स्टंपिंक और कैच का भी रिकॉर्ड बनाया। वहीं बाएं हाथ की बैटर काइशोना की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 106 मैचों में कुल 1397 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच होगा भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान, ICC की डेडलाइन से तारीख तय!

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

First published on: Jan 19, 2024 09:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version