TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘Pakistan Zindabhaag!’ सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, वीरेंद्र सहवाग ने लिए मजे

Virender Sehwag Makes Fun of Pakistan: न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।

Virender Sehwag Makes Fun of Pakistan World Cup 2023 Semifinal (Image Credit- Twitter, Edited by- News 24)
Virender Sehwag Makes Fun of Pakistan: पाकिस्तान की टीम के लिए अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट लगभग नामुमकिन सा लगने लगा है। न्यूजीलैंड की गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ आई बड़ी जीत के बाद पड़ोसी मुल्क के लिए राह बेहद मुश्किल हो गई है। हालांकि, 11 नवंबर को टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलेगी लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद वो घर जा सकती है। क्योंकि जो समीकरण बने हैं वो क्रिकेट में नामुमकिन से लग रहे हैं। इसी पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं।

वीरेद्र सहवाग ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 'Bye Bye Pakistan' की फोटो के साथ एक खास कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा कि, 'Pakistan Zindabhaag! Have a safe flight back home।' सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग भी पाकिस्तान के काफी मजे ले रहे हैं। सहवाग ने अपने ही पहले पोस्ट पर रिट्वीट पोस्ट करते हुए श्रीलंका के भी मजे लिए। वह बोले कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करती है वो भी पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है। यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप के बीच गरमाया ‘Ball Tampering’ का मुद्दा, मुश्किल में फंस सकता है न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी क्या हैं पाकिस्तान के लिए समीकरण? दरअसल अब जो आंकड़े आए हैं उस मुताबिक पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ काफी असंभव काम करने होंगे अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है। जैसे अगर पाकिस्तान 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 13 पर, 400 बनाता है तो 112 पर ढेर करना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम बाद में खेलती है तो उसे 6 ओवर में 300 रन चेज करने होंगे। तब ही पाकिस्तान का नेट रनरेट न्यूजीलैंड से ऊपर जा पाएगा। इसलिए हम कह रहे हैं कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा Semifinal! पाकिस्तान को करना होगा असंभव काम

न्यूजीलैंड का नेट रनरेट सबसे ज्यादा

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। यह टीमें सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर चुकी हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भी नंबर 4 पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। लेकिन अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आखिरी मैच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, कीवी टीम नेट रनरेट में दोनों से बेहद आगे है। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट 0.922 है। जबकि पाकिस्तान का 0.036 और अफगानिस्तान का -0.338 है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.