TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन के बाद भी छिन गया मेडल! अब दूसरे स्टार खिलाड़ी को मिला अवॉर्ड

World Cup 2023: विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ा। पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद उनका गोल्ड मेडल दूसरे खिलाड़ी को मिल गया।

Virat Kohli Passed Gold Medal to Shardul Thakur After IND vs AFG Match World Cup 2023
World Cup 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से दोनों मैचों में अर्धशतक निकला और फील्ड में भी उनका जोश शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने स्लिप पर एक कमाल का कैच पकड़ा था और अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक खास गोल्ड मेडल दिया था। पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यह मेडल विराट से दूसरे खिलाड़ी को दिया गया। दरअसल इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को हेल्दी रखने के लिए एक खास मुहिम शुरू की है। इसके मुताबिक मैच के बाद टीम के बेस्ट फील्डर को मेडल सौंपा जा रहा है। पहले मैच में विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिला था। अब दूसरे मैच में विराट से यह मेडल दूसरे खिलाड़ी को पास किया गया है। इस मैच के बाद यह अवॉर्ड अब शार्दुल ठाकुर को मिला है। इस पूरे खुशनुमा माहौल का वीडियो बीसीसीआई टीवी पर है। इसका लिंक बीसीसीआई द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है।

कैसा रहा शार्दुल का प्रदर्शन?

अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे। इस मैच में वर्ल्ड कप डेब्यू करते हुए उन्होंने रहमत शाह के रूप में अपना पहला विकेट भी लिया। फिर इतना ही नहीं उन्होंने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए भी कमाल किया और शानदार कैच लेकर खतरनाक रहमनुल्लाह गुरबाज को वापस पवेलियन भेजा। इसके लिए उन्हें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला। गेंदबाजी में शार्दुल ने 6 ओवर फेंके और 31 रन देकर एक विकेट लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ मिलेगा मौका?

टीम इंडिया अब अपना तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में बड़ा सवाल होगा कि शार्दुल को जगह मिल पाती है या नहीं। पहले मैच में स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर रविचंद्रन अश्विन उतरे थे। उसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली की पिच पर शार्दुल को मौका मिला। अब अहमदाबाद में भी बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है। ऐसे में शार्दुल को एक बार फिर से तरजीह दी जा सकती है। यह भी पढ़ें:-

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ‘Good News’, क्या शुभमन गिल की होगी टीम में वापसी?

वर्ल्ड कप 2023 के बीच डेंगू का कहर बढ़ा, भारत-पाकिस्तान मैच से एक और दिग्गज बाहर!

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---