TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

World Cup 2023: विराट के 49वें शतक को लेकर दिग्गज ने कह दी बड़ी बात..अब टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड!

IND vs ENG: विराट कोहली के 49वें शतक का हर किसी को इंतजार है। अब इसको लेकर पूर्व दिग्गज ने भविष्यवाणी कर दी हैं।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस टूर्नामेंट में विराट अभी तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुकें हैं। इस विश्व कप में रन बनाने के मामले में विराट दूसरे स्थान पर हैं। वनडे क्रिकेट में विराट के नाम अब 48 शतक हो गए हैं और वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड से महज एक शतक पीछे हैं। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पिछले मैच में विराट इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज 5 रन पीछे रह गए थे और वे 95 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे। अब फैंस को इंतजार है कि आखिर कब विराट कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वहीं, विराट के 49वें शतक को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने बड़ा ऐलान किया है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दो-दो रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, इंग्लैंड के खिलाफ रचेंगे इतिहास!

इस दिन तोड़ेंगे विराट शतकों का रिकॉर्ड

विराट के 49वें शतक को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावास्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि, "विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक लगाएंगे। इस उपलब्धि के लिए अपने जन्मदिन से अच्छा मौका और क्या हो सकता है और आप ईडन गार्डन्स में अपना शतक लगाएंगे। जिसके बाद दर्शक आपकों कोलकाता के स्टेडियम में खड़े होकर सम्मान देंगे। स्टेडियम तालियों और सीटियों के शोर से गूंज उठेगा।" बता दें, विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है और इस दिन टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलना है।

गजब की फॉर्म में विराट कोहली

इस विश्व कप में विराट जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हर मैच में विराट लंबी और मैच जीताऊ पारी खेल रहे हैं। अभी तक विराट कोहली के बल्ले से 354 रन निकल चुकें हैं। बात अगर विराट कोहली के वनडे करियर की करें तो, उन्होंने अभी तक 286 वनडे मैच खेले है जिसकी 276 पारियों में उन्होंने 13,437 रन बनाए है। इस दौरान विराट के बल्ले से 48 शतक और 69 अर्धशतक निकले हैं।


Topics: