TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

UP T20 2023: नोएडा का जलवा बरकरार, कानपुर ने खोला जीत का खाता, देखें कैसी है प्वाइंट्स टेबल की स्थिति

UP T20 2023 Points Table: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैां। इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर सुपर स्टार्स बनाम मेरठ मेवारिक्स और नोएडा सुपर किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस का मैच खेला गया। पहले मुकाबले में जहां कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते […]

UP T20 2023 Points Table: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैां। इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर सुपर स्टार्स बनाम मेरठ मेवारिक्स और नोएडा सुपर किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस का मैच खेला गया। पहले मुकाबले में जहां कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में नोएडा ने एक बार फिर से अपना जलवा बरकरार रखा और लगातार दूसरी जीत अपने खाते में जोड़ दी।

कानपुर ने ऐसे दर्ज की पहली जीत

समीर रिजवी के बेहतरीन शतक (122 रन) और अंश के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए यूपी टी-20 लीग मैच में मेरठ मावेरिक्स को एक ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया। यह कानपुर का दूसरा मैच था। उन्होंने जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला और मेरठ मेवरिक की 2 मैचों में यह पहली हार है। यह मैच प्रत्येक पारी में शतकों के लिए याद किया जाएगा।सबसे पहले स्वास्तिक चिकारा ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 204 रन पर 3 विकेट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने समीर के 59 गेंदों में 11 छक्कों और 6 चौकों की बदौलत विस्फोटक 122 रन की मदद से 19 ओवर में 210 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

नोएडा ने लगातार दर्ज की दूसरी जीत

यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को तीसरे दिन का दूसरा मैच गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नोएडा सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए बीते दिन के मैच की तरह 182 रन का स्कोर खड़ा किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना पाई। इस तरह टीम को 43 रनों से शिकस्त मिली। टीम की ओर से छठे नंबर पर उतरे यशोवर्धन सिंह ने 43 और शिवम शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। नोएडा सुपर किंग्स की ओर से नितीश राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार को 4 ओवर में 26 रन देकर एक भी सफलता नहीं मिली।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.