Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान को पछाड़ा, बन गई दुनिया की नंबर 1 टीम

Team India Number 1 Surpassed Pakistan Beats Afghanistan: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया और दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई।

Team India Number 1 Most Whitewash in T20 International Surpassed Pakistan (Image- News24)
Team India Number 1 Surpassed Pakistan Beats Afghanistan: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में दो सुपर ओवर के बाद मात दी और सीरीज में 3-0 से कब्जा किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज तो कब्जाई लेकिन साथ ही पाकिस्तान को भी पछाड़ दिया। यानी टीम इंडिया ने एक तीर से दो निशाने लगाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक खास लिस्ट में दुनिया की नंबर 1 टीम भी बन गई। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया और यह टी20 इंटरनेशनल में उसका 9वां क्लीन स्वीप था।

टीम इंडिया बन गई नंबर 1

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक 8-8 क्लीन स्वीप के साथ टी20 इंटरनेशल में टॉप पर थीं। इन दोनों टीमों ने टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में 8-8 क्लीन स्वीप किए थे। अब टीम इंडिया अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करके इस मामले में नंबर 1 पर पहुंच गई है। इस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी सीरीज विनिंग नोट पर भी खत्म की है।

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप

  1. 2015-16: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया
  2. 2017-18- भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया
  3. 2018-19- भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
  4. 2019-20- भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
  5. 2019-20- भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया
  6. 2021-22- भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  7. 2021-22- भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
  8. 2021-22- भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया
  9. 2024- भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया

भारत यहां भी नंबर 1

टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी है। भारत ने अभी तक 140 टी20 इंटरनेशल मुकाबले जीते हैं। इस मामले में भी हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा था। पाकिस्तान की टीम 135 टी20 इंटरनेशनल मैच जीती है। जबकि टी20 की टीम रैंकिंग में भी भारत नंबर 1 स्थान पर काबिज है। यानी कुल मिलाकर भारतीय टीम इस वक्त दुनियाभर में टी20 की नंबर 1 टीम है। यह भी पढ़ें- IND vs AFG: क्या रोहित शर्मा ने तोड़ा ICC का नियम? तीसरे टी20 के बाद क्यों हिटमैन पर उठे सवाल यह भी पढ़ें- Explainer: पहली बार हुआ Double Super Over, कौन कर सकता है बैटिंग और बॉलिंग? जानें सभी नियम


Topics:

---विज्ञापन---