TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs BAN: भारत से हुई बड़ी चूक, OUT होने के बाद भी नहीं की अपील…

IND vs BAN ODI World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारत से बड़ी चूक हो गई है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तंजीद हसन को जीवनदान मिला है।

भारत से हुई चूक।
Tanzid Hasan Life on Jasprit Bumrah ball: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जब बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान टीम इंडिया से बड़ी चूक हो गई है। भारत ने बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन को जीवनदान दे दिया है। बुमराह की गेंद पर भारत के पास मौका था कि तंजीद का विकेट चटका सके, लेकिन भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की। भारत के खिलाड़ियों को लगा कि गेंद पहले बल्ले पर जा लगी है, लेकिन बाद में जब देखा गया तो गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी थी। ऐसे में भारत ने एक विकेट पाने का मौका खो दिया है।

कुलदीप के शिकार हुए तंजीद 

बता दें कि तंजीद हसन ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली है। तंजीद ने मुकाबले में सिर्फ 43 गेंदों में शानदार 51 रन जड़ दिए हैं। इस पारी में कुलदीप ने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। तंजीद ने शानदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को शानदार शुरुआत कर दी है। हालांकि बाद में वह भारत के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव के गेंद के शिकार हो गए। कुलदीप ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए ओपनिंग जोड़ी भी तोड़ दी, जो कि खतरनाक साबित हो रही थी। ये भी पढें:- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ Kohli ने की गेंदबाजी, गूंज उठा स्टेडियम, Watch Video

स्पिनर का दिख रहा दम

इस विश्व कप स्पिनरों का खासा दबदवा देखा जा रहा है। भारत का मैदान हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार रहा है। इस मैदान पर भी स्पिनर ने विकेट चटकाने की शुरुआत कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी स्पिनरों का दबदवा देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें:-IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ Kohli ने की गेंदबाजी, गूंज उठा स्टेडियम, Watch Video


Topics:

---विज्ञापन---