T20 World Cup 2024 Team India Match Timings:टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल अब से कुछ ही देर में सभी के सामने होने वाला है। उससे पहले टीम इंडिया के मैचों का समय सामने आ गया है। आप सभी जानते होंगे कि यह वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। भारतीय समय से यहां का समय करीब 10.30 घंटे आगे है। हमेशा जब भी वेस्टइंडीज या यूएसए में मुकाबले होते हैं तो भारतीय फैंस की चिंता बढ़ जाती है। लेकिन वर्ल्ड कप के मैचों के लिए भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय फैंस को अपनी नींद नहीं खराब करनी पड़ेगी।
कब शुरू होंगे भारत के मैच?
शेड्यूल जारी होने से पहले ही यह जानकारी आ गई है कि टीम इंडिया अपने मुकाबले वेस्टइंडीज और यूएसए में सुबह-सुबह खेलेगी। इन जगहों के लोकल टाइम के मुताबिक भारत के मैच वहां सुबह 10 बजे, 10.30 बजे और 11 बजे से शुरू हो सकते हैं। अगर भारतीय समय की बात करें तो यहां के हिसाब से टीम इंडिया के मुकाबले रात 8, 8.30 या 9 बजे तक शुर हो सकते हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है।
भारतीय टीम ग्रुप ए में मौजूद
टीम इंडिया को 20 टीमों वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सबसे चर्चित और महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जा सकता है। इसके अलावा पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।