नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मुकाबले में नामीबिया ने एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से शिकस्त दी। इस आश्चर्यजनक जीत के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस इमोशनल हो गए।
अभीपढ़ें– T20 WC 2022 WI vs SCO: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज से भिड़ेगी स्कॉटलैंड की टीम, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच
वहीं दुनियाभर में उनकी जीत की गूंज सुनाई दी। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उनकी शानदार जीत के मुरीद हो गए। तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा- नामीबिया ने आज क्रिकेट की दुनिया को बता दिया है- नाम याद रखना। सचिन के इस ट्वीट को दुनियाभर के प्रशंसकों की सराहना मिली। ऐसे में जब नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका रिप्लाई कर कहा- नाम याद रखना।
सुपर 12 चरण के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं
मैच के बाद प्रजेंटेशन समारोह में इरास्मस ने विशेष जीत के लिए अपने खिलाड़ियों की सराहना की लेकिन कहा कि टीम के दिमाग में एक बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा- "अविश्वसनीय यात्रा है। पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव था। हमने एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में अभी भी बहुत काम करना है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है। उद्घाटन का दिन काफी खास रहा है, लेकिन हम यहां से किक करना चाहते हैं और सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं।
अभीपढ़ें– IND vs AUS: क्रीज़ से बाहर निकलकर Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज को जड़ा बेहतरीन छक्का, देखें Video
श्रीलंका को जीतना होगा मुकाबला
नामीबिया का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को नीदरलैंड और इसके बाद 20 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ होगा। वहीं श्रीलंका का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को यूएई और 20 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। श्रीलंका को अब हर हाल में अगला मुकाबला जीतना होगा, वर्ना उसके लिए विश्व कप की राह मुश्किल हो जाएगी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें