नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाते फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। वर्ल्ड कप के तहत बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से पहले ICC ने फैंस के सामने बज क्रिएट कर दिया है। दरअसल, आईसीसी ने ट्रॉफी के साथ चारों कप्तानों की तस्वीर जारी की है। इसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जबकि रोहित के पीछे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनके पास इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर नजर आ रहे हैं।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड की पिच का लिया जायजा, बताया इंग्लैंड के खिलाफ कहां खेलेंगे शॉट, देखें वीडियो
कमेंट्स की आई बाढ़
इस फोटो के जारी होते ही क्रिकेट फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। ज्यादातर कमेंट्स टीम इंडिया के प्रशंसकों के हैं, जो भारतीय टीम को एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहते हैं। एक यूजर ने कहा- ट्रॉफी के पास भारतीय कप्तान- वाह...टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप।
वहीं किसी ने कहा- आईसीसी ने हिंट दे दिया है। वर्ल्ड कप का फाइनल इंडिया-न्यूजीलैंड होने जा रहा है। एक यूजर ने न्यूजीलैंड के विश्व कप जीतने का कमेंट डाला तो दूसरे ने कहा- इंडिया जीतेगी। धक-धक हो रेला है। वहीं पाकिस्तान के फैंस ने भी कमेंट कर कहा है कि इस बार बाबर आजम खिताब लेकर जाने वाले हैं।
अभीपढ़ें– PAK vs NZ: ट्राय सीरीज का फाइनल हार गए- अब कांटे की टक्कर देंगे, सेमीफाइनल से पहले केन विलियमसन का बड़ा बयान
विश्व-कप के सबसे करीब रोहित शर्मा-केन विलियमसन क्यों?
इस तस्वीर के जारी होने के बाद कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने ये सवाल भी किया है कि आखिर विश्व-कप के सबसे नजदीक रोहित शर्मा और केन विलियमसन ही क्यों हैं जबकि चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। दरअसल, इस सवाल का जवाब है कि दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में नंबर 1 पर हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 7 पॉइंट्स और +2.113 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रुप 2 में टीम इंडिया 8 पॉइंट्स और +1.319 की नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है।
इसी ग्रुप में पाकिस्तान 6 पॉइंट और +1.028 की नेट रन रेट के साथ दूसरे और ग्रुप 1 में इंग्लैंड 7 पॉइंट +0.473 की NRR के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी दो टीमें फाइनल का रास्ता तय करती हैं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें