IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी है। अब 25 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ODI सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे सीरीज को लेक अपना इरादा साफ कर दिया है।
तीसरा टी 20 मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद सूर्या ने कहा कि ‘मौसम हमारे हाथ में नहीं होता है। इससे अक्सर टीम दबाव में रहती हैं, लेकिन यदि मैच में दबाव न हो तो कोई मजा नहीं है।
अभीपढ़ें– IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम पहुंची ऑकलैंड, नेट्स में जमकर बहाया पसीना
अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं- सूर्यकुमार यादव
अपनी बल्लेबाजी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि 'मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और कोई बोझ नहीं उठा रहा हूं। वनडे में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इरादा वहीं होगा। ये चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं हम सिर्फ खुद के प्रदर्शन को अभिव्यक्त कर सकते हैं।'
सूर्या का बल्ला आग उगल रहा है
सूर्यकुमार यादव के बयान से साफ है कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। क्योंकि सूर्या इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। टी20 विश्वकप में धमाल मचाने वाले सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भी बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरे मैच में 111 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी को चकित कर दिया।
अभीपढ़ें– MAR vs CRO: मोरक्को के डिफेंस को नहीं भेद पाया पिछली बार का उपविजेता क्रोएशिया, ड्रॉ रहा मैच
भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल (India vs New Zealand ODI Series Schedule)