TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Stuart Broad ने करियर के आखिरी टेस्ट में वो कारनामा कर दिखाया जो सदियों तक याद रखा जाएगा, देखें वीडियो

Stuart Broad: एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के साथ अब इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशन क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया है। एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था, इसकी घोषणा वह मुकाबले के चौथे दिन कर चुके थे। जाते-जाते इस गेंदबाज ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड […]

Stuart Broad: एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के साथ अब इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशन क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया है। एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था, इसकी घोषणा वह मुकाबले के चौथे दिन कर चुके थे। जाते-जाते इस गेंदबाज ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो सदियों तक याद रखा जाएगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और गेंदबाजी में आखिरी बॉल पर विकेट झटका। इस कारनामें के दम पर वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर छक्का और आखिरी डिलीवरी पर विकेट निकाला है। ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका है।

एशेज सीरीज 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन

एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी की। वह मिचेल स्टार्क के बीत इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने कुल 22 विकेट निकाले हैं। उनकी इकॉनमी 3.39 की रही। 65 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। ब्रॉड ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 शिकार किए हैं। वह इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट करियर

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 167 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 604 विकेट झटके हैं। वह 20 बार एक टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने एक टेस्ट में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। बल्लेबाजी में भी ब्रॉड ने कमाल किया है। उन्होंने 244 पारियों में 3662 रन बनाए हैं। वह 13 अर्धशतक और एक शतक भी ठोक चुके हैं।

एशेज सीरीज का हाल

एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने 49 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे, फिर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा टेस्ट ड्रा रहा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.