TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Delhi Pollution का वर्ल्ड कप पर असर, पहले बांग्लादेश अब एक और टीम ने लिया बड़ा फैसला

वर्ल्ड कप के बीच बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। बांग्लादेश के बाद श्रीलंकाई टीम ने भी दिल्ली में अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 4, 2023 16:32
Share :
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बनी चिंता की बिषय। (News24)

ODI World Cup 2023. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है। यही वजह है कि बांग्लादेश के बाद श्रीलंकाई टीम ने भी दिल्ली में अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच छह नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पूर्व दोनों देशों की टीमों ने अपना प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया है, जो देश के लिए अच्छी खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी मुकाबले के लिए श्रीलंकाई टीम को शनिवार दोपहर दो बजे से स्टेडियम में ट्रेनिंग करनी थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं बांग्लादेश का सत्र शाम छह बजे से शुरू होना था, लेकिन उनके निर्णय की अबतक कोई पुष्टि नहीं हुई है। अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ट्रक पर पानी छिड़कने वाले यंत्र लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: विराट कोहली को बल्लेबाजी सिखाना शोएब मलिक को पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास

राजधानी दिल्ली में अपने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर श्रीलंका के अधिकारियों ने एक वर्चुअल बैठक की। इस बीच उन्होंने प्रदूषण का मुद्दा उठाया और राजधानी में खेलने पर आपत्ति जताई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने शनिवार को बताया कि राजधानी एवं सटे क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) में 421 दर्ज की गई है।

इन सब के बीच ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को किसी अन्य स्थान पर ले जाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि सामने नहीं है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 04, 2023 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version